मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान देखने के लिये उत्सुक है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरख खान की फिल्म जवान प्रदर्शित हो गयी है।फिल्म जवान में अपने पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘जवान’देखने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की है।
यह भी देखें : हत्या की झूठी सूचना पर दौड़ी पुलिस
माधुरी दीक्षित ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जवान का ट्रेलर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह बताया कि वह ‘जवान’ को सिनेमाघर में देखने के लिए कितनी उत्साहित हैं। माधुरी ने शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है।उन्होंने लिखा,’एक बार फिर आपके अद्भुत प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार हो रही हूं। मैं इसे थिएटर में देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती’।