Home » मधुबनी बिहार जा रही बस इटावा में एक्सप्रेस हाईवे पर पलटी ,दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी

मधुबनी बिहार जा रही बस इटावा में एक्सप्रेस हाईवे पर पलटी ,दो दर्जन से अधिक यात्री जख्मी

by
  • घायलों को मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में कराया गया भर्ती
  • उसराहार क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर देर रात हुआ हादसा

इटावा: जनपद में थाना ऊसराहार के अंतर्गत बुधवार देर रात आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर प्राइवेट बस पलट गई। बस दिल्ली से मधुवनी बिहार जा रही थी। हादसे में बस में सवार 45 में से 30 यात्री घायल हो गए, जिनको सैफई स्थित पीजीआई में भर्ती कराया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच रेस्क्यू में लगी हुई है। बता दे कि थाना ऊसराहार क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से मधुबनी बिहार जा रही बस संख्या यूपी 82 टी 7520 जिसमें लगभग 45 लोग सवार थे। करीब 12:05 बजे लखनऊ की तरफ 132 किलोमीटर पर अचानक पलट गई। मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष ऊसराहार द्वारा पुलिस बल के साथ बस के शीशे तोड़कर तत्काल लोगों को बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से घायलों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है ।

यह भी देखें…नौकरी के लिए अब युवाओं को देनी होगी केवल एक परीक्षा, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी को केंद्र की मंजूरी

घटना में गंभीर रूप से घायल 30 सवारियों को पीजीआई सैफई में भर्ती कराया गया है अन्य को प्राथमिक उपचार दिया गया है। उक्त घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी देखें…आदर्श ग्राम पंचायत हरचंदपुर में पार्क निर्माण की संस्तुति

30 घायलों में 16 को किया डिस्चार्ज
एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि 16 यात्री मेडिकल यूनिवर्सिटी में एडमिट है वहीं अन्य घायलों का उपचार कर उनको डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस मामले में अभी तक कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News