दिबियापुर । दिबियापुर कस्बे के कलक्ट्री रोड निवासिनी
मधू मेघवानी पुत्री स्व कल्याण दास मेघवानी अंग्रेज़ी विषय से NTA द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा ( नेट ) उत्तीर्ण की है । उनका परसेंटाइल स्कोर 97.44% रहा है। मधू ने अपनी सफ़लता का श्रेय ईश्वर , गुरुजनों एवं परिवार को दिया है। मधू ने अंग्रेजी विषय से परास्नातक की अपनी पढ़ाई दिबियापुर कस्बे में स्थित वीजीएम से की है । मधू की इस उपलब्धि पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, लेखक/ पत्रकार सहित गणमान्य लोगों ने भूरि भूरि बधाई दी है ।
मधू ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की
299