औरैया । यूपी के औरैया जिले में लोगों को सुरक्षित तरीके से ड्राइविंग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन प्रवर्तन दल रेहाना बानो यात्री माल कर अधिकारी एवं प्रवर्तन टीम द्वारा 02 ओवरलोड वाहनों को देवकली चौकी में चालान कर निरुद्ध किया गया तथा 15 चालान प्रदूषण प्रमाण उपलब्ध न होने में किए गए,जिसमें कुल प्रशमन शुल्क दो लाख रुपये देय है। वाहनों के प्रपत्र की जांच की गई।
यह भी देखें : भू माफियाओं के खिलाफ की जाए कड़ी कार्रवाई – कमिश्नर
संभागीय निरीक्षक औरैया द्वारा स्कूली छात्रो को सड़क सुरक्षा के बारे में जैसे कि निबन्ध लेखन, स्वरचित कविताएं,कोलार्ज, पोस्टर, पेन्टिग, स्केचिंग ई-कार्ड, स्लोगन, क्विज एवं रंगोली आदि आन लाइन टास्क दिया गया एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाई गई। यात्री/मालकर अधिकारी एवं संभागीय निरीक्षक औरैया के द्वारा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का भी निरीक्षण किया गया। विभिन्न स्थानों पर ई चालान एप से हुए चालान के विभिन्न अपराधों से आमजन को अवगत कराया गया। समस्त वैध प्रपत्र रखने हेतु प्रेरित किया गया।
यह भी देखें : फर्रुखाबाद में आलू व्यवसाई ने खुद को गोली से उड़ाया