Tejas khabar

एमएसीटी कोर्ट 4 अप्रैल को जिला जजी में होगी स्थानांतरित

एमएसीटी कोर्ट 4 अप्रैल को जिला जजी में होगी स्थानांतरित
एमएसीटी कोर्ट 4 अप्रैल को जिला जजी में होगी स्थानांतरित

औरैया। किराए के भवन में चल रही एमएसीटी कोर्ट उच्च न्यायालय इलाहाबाद के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग ने 4 अप्रैल 2022 से जिला जजी परिसर में स्थानांतरित कराने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी अधिवक्ता अभिषेक शर्मा ने देते हुए बताया है कि उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग के द्वारा औरैया एटा महाराजगंज रायबरेली व सहारनपुर के जिला जजों को 4 अप्रैल से एमएसीटी कोर्ट जिला जजी परिसर में स्थानांतरित कराने के निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें : सपा एमएलसी कमलेश पाठक के उपस्थित न होने से गवाही टली

उल्लेखनीय है कि औरैया जिले की यह कोर्ट 2020 से शहर के तिलक नगर मोहल्ले में एक किराए के भवन में चल रही थी, जिसके चलते जिला जजी और इस कोर्ट तक आने जाने में अधिवक्ताओं व वादकारियों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ती थी। जिला जज अनिल कुमार वर्मा व एमएसीटी कोर्ट के प्रभारी जज विकास कुमार ने उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन की कार्रवाई तेज कर दी है। उच्च न्यायालय के इस आदेश की अधिवक्ताओं ने भी सराहना की है।

यह भी देखें : हवन यज्ञ व विशाल भण्डारे के साथ हुआ श्रीमद भागवत कथा का समापन

Exit mobile version