फफूंद । मां आर.के.देवी महाविद्यालय टीकमपुर की पूर्व छात्रा कु.साक्षी मिश्रा ने वर्ष 2020 में महाविद्यालय से संस्थागत छात्रा के रूप में बी.कॉम की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की थी। उसके बाद छात्रा कु.साक्षी मिश्रा कंपनी सेक्रेट्री के कोर्स में पंजीकृत होकर निरंतर अध्यनरत रहीं और विगत सप्ताह जारी हुए कंपनी सेक्रेटरी के परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त कर अपने माता-पिता और महाविद्यालय के नाम को गोरावांवित किया।
यह भी देखें : गलत रेल किराया वसूलने पर रेल यात्रियों की हो रहीं झडपें
बताते चलें कि कु.साक्षी मिश्रा के पिता आलोक चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। कु.साक्षी मिश्रा ने यह उपलब्धि अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। महाविद्यालय परिवार पूर्व छात्रा कु.साक्षी मिश्रा की इस सफलता पर उज्जवल भविष्य की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता है और आशा करता है कि महाविद्यालय सफलता के नित्य नये कीर्तमान स्थापित कर अपने परिवार और समाज को गौरवान्वित करें।