Home » 11.50 लाख लोगों को रोजगार देने को एमओयू साइन

11.50 लाख लोगों को रोजगार देने को एमओयू साइन

by
CM YOGI
प्रदेश के कामगारों के लिए बड़ा दिन : एमओयू साइन के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व संस्थाओं के प्रतिनिधि
  • प्रदेश में प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की तैयारी तेज
  • इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती, फिक्की व नारडेको ने किया एमओयू
  • रोजगार के लिए 18 लाख श्रमिकों की मैपिंग का काम पूरा

लखनऊ । प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों कामगारों को रोजगार देने की तैयारी तेज हो गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 11:50 लाख लोगों को रोजगार देने के लिए एमओयू पर साइन किए गए। सरकार की नीति के तहत इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ,नारडेको, सीआईआई समेत कई उद्योग संस्थान के साथ एमओयू साइन किया गया।

यह भी देखें : औरैया में खाद्यान्न वितरण हेतु नोडल अधिकारी नामित…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निवेशकों से अपील करते हुए कहा कि उनके योगदान से प्रदेश में स्वदेशी वस्तुओं के उत्पादन को रफ्तार मिलेगी साथ ही बहुत से लोगों को रोजगार भी प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री ने रोजगार देने के लिए आगे आने वालों का शुक्रिया जताया। बताया गया कि लगभग 30 लाख प्रवासी कामगार श्रमिक विभिन्न राज्यों से उत्तर प्रदेश में लौटे हैं ,इनमें से 18 लाख श्रमिकों की मैपिंग हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट लेवल बैंकर्स कमिटी के साथ हमारी बैठकें हो चुकी हैं ।यह कार्रवाई निरंतर आगे बढ़ रही है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, फिक्की, लघु उद्योग भारती, और नारडेको ने उत्तर प्रदेश के इस पोटेंशियल को लेकर जो रुचि दिखाई है, वह प्रशंसनीय है । प्रदेश सरकार ने स्किल मैपिंग से हर हाथ को काम और हर घर में रोजगार उपलब्ध कराने की कार्रवाई को आगे बढ़ाया है।

यह भी देखें : जब महिला ने सोनू सूद से कहा डेढ़ महीने से पार्लर नहीं गई पहुंचा दो, अभिनेता ने दिया जबरदस्त जवाब…

रोजगार देने के लिए एमओयू साइन होने के इस मौके को यूपी में कामगारों के लिए बड़ा अवसर बताया गया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News