सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पशुओं में तेजी से फैल रही संक्रामक रोग ‘लंपी’ वायरस से ग्रसित 24 गोवंश अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा मुकेश गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि लंपी से ग्रसित गोवंश की चमड़ी में गांठे पड जाती है। मूल रूप से यह वायरस अफ्रीकन देशो में पाया जाता है जो वर्ष 2019 मे पहली बार भारत में देखा गया। इसकी रोकथाम के लिए कोई भी वैक्सीन नही थी हालांकि अब इसकी वैक्सीन उपलब्ध होने लगी है। बीमारी से पहले इसका प्रयोग किये जाने पर प्रतिरक्षण प्रणाली को मजबूत किया जा सकता है। बीमारी की अवस्था में इसका प्रयोग नही किया जा सकता ।
यह भी देखें : भाजपा ऐसे स्थानों पर भी पहुंचेगी जहां अभी नहीं है : धर्मपाल
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के सम्बन्ध में पशुपालन विभाग की टीमों द्वारा जनपद के ग्रामों में भ्रमण कर पशुपालकों को आवश्यक जानकारी दी गयी हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजीव सक्सेना ने बताया कि सहारनपुर में 2050 गोवंश संक्रमित पाये गये जिसमें से 1100 पशु ठीक हो चुके है। लम्पी बीमारी से वर्तमान तक 24 पशुओं के मृत्यु हुई। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पशु चिकित्सक सैम्पल एकत्रित कर आईवीआरआई, बरेली एवं राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, भोपाल भेजें जा रहे है। वर्तमान तक 90 सैम्पल जॉच के लिये भेजे जा चुके है।