लखनऊ । कठिन पिच पर मार्कस स्टोइनिस (89 नाबाद) और कृणाल पांड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) की उम्दा बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों की संयमपूर्ण प्रदर्शन की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के राेमांचक मुकाबले में मुबंई इंडियंस को पांच रन से हरा कर खुद को प्लेआफ की दौड़ में बनाये रखा। इकाना स्टेडियम पर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट पर 177 रन बनाये जिसके जवाब में मुबंई इंडियंस निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी। इस मैच में जीत के साथ लखनऊ 15 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गयी है जबकि मुबंई 14 अंकाें के साथ चौथे स्थान पर है। लखनऊ का अगला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा।
यह भी देखें : ड्रग माफियाओं के नेटवर्क को करेंगे नेस्तानाबूद: योगी
लखनऊ की जीत में स्टोइनिस और पांड्या की उम्दा 82 रन की पार्टनरशिप के योगदान के बाद रवि बिश्नोई (26 पर दो विकेट) और यश ठाकुर (40 रन पर दो विकेट) के अलावा अंतिम दो ओवरों में मोहसिन खान(26 रन पर एक विकेट) की भूमिका अहम रही जिसके चलते अच्छी शुरूआत करने के बावजूद मुबंई की टीम जीत से महज पांच कदम दूर रह गयी। 178 रन के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुबंई की सलामी जोडी इशान किशन (59) और रोहत शर्मा (37) ने पहले विकेट के लिये 90 रन आसानी से जोड लिये थे मगर बीच के ओवर में सुपर डुपर सूर्य कुमार यादव (7) और नेहाल बढेरा (16) रनो की रफ्तार को बढाने के चक्कर में सस्ते में अपने विकेट गंवा बैठे । हालांकि बाद में टिम डेविड (32 रन ,19 गेंद) ने तीन छक्के लगा कर मुबंई की संभावनाओं को बल दिया मगर मोहसिन खान ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का मुजाहिरा करते हुये मुबंई की जीत की हसरत को विराम लगा दिया और लखनऊ को एक बार फिर मुस्कराने का मौका दे दिया।
यह भी देखें : फतेहपुर में सड़क हादसे में एक परिवार के छह सदस्यों समेत नौ की मौत
इससे पहले इकाना स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को पारी के तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा (5) और प्रेरक माकंड (0) के रूप में एक के बाद एक दो झटके लगे। दोनो जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने। बाद में क्रीज पर उतरे कृणाल ने हाथ खोले ही थे कि दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक (16) को अनुभवी पीयूष चावला को विकेट से पीछे आउट कराया। तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बावजूद कृणाल ने नये बल्लेबाज स्टोइनिस के साथ रक्षात्मक रवैया छोड़ कर आक्रमक शैली अपनायी।
यह भी देखें : रोजगार की संभावनाओं को ध्यान में रखकर नीति बना रही है सरकार: मोदी
दोनो बल्लेबाजों ने हर ढीली गेंद पर प्रहार किये और अपना विकेट बचा कर रखा,नतीजन लखनऊ का स्कोरबोर्ड चल निकला। इस बीच पारी के 16वें ओवर में पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गये। उन्होने अपनी 49 रन की पारी में 42 गेंद खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर पर स्टोइनिस का आक्रमक अंदाज तूफान में तब्दील हो गया और उन्होने मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बारिश कर दी।उन्होने निकोलस पूरन (आठ नाबाद) के साथ आखिरी के चार ओवरों में अपनी टीम के लिये 60 रन जोड़े। स्टोइनिस की अदभुद पारी में चार चौके और आठ छक्के लगे। उन्होने अपनी बल्लेबाजी से यह भी दर्शा दिया कि लो स्कोरिंग मैच के लिये बदनाम इकाना की पिच में कोई खोट नहीं है।