- कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
- खेत में पड़े मिले प्रेमी युगल के शव
- शादी में जाति बनी थी रोड़ा
- युवती के लिए पिता वर की तलाश में गए थे
- इधर युवती व युवक ने कर लिया सुसाइड
- दोनों के परिजन शादी का कर रहे थे विरोध
यूपी के कानपुर देहात में परिजनों ने जब शादी का विरोध किया तो प्रेमी युगल ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के शव खेत मे पड़े मिले। इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।कानपुर देहात के सिकंदरा थाना क्षेत्र का नदना गांव कुमकुम और उमेश की मोहब्बत का गवाह बना। दरअसल कुमकुम और उमेश ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों की लाशें खेत मे पड़ी मिली।
यह भी देखें: यूके को पसंद है सहारनपुर का रामकेला आम, 400 क्विंटल की खेप जाएगी लंदन
यह भी देखें: मुड़िया पूनो मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने की गिरिराज की परिक्रमा
20 साल की कुमकुम को गांव के 23 साल के उमेश रैदास से मोहब्बत हो गई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों ने एक दूसरे के साथ ज़िंदगी गुज़ारने का फैसला कर लिया। कुमकुम और उमेश की मोहब्बतों के किस्से आम हो गए थे। हर शख्स की ज़बान पर उनके प्यार की दास्तान थी, जिसका कुमकुम के घर वालों ने विरोध किया, क्योंकि उमेश रैदास कुमकुम के परिवार को पसंद नही था। लिहाज़ा कुमकुम को उसके घर वालों ने बाहर रिश्तेदारों के यहां भेज दिया था। बीती 4 तारीख को कुमकुम गांव वापस आई थी। आज कुमकुम के पिता उसके लिए लड़का देखने गए थे।और इधर कुमकुम और उमेश ने जहर खा कर मौत को गले लगा लिया।