Site icon Tejas khabar

बांदा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

बांदा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

बांदा में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में बुधवार को एक विवाहिता ने प्रेमी संग ट्रेन में कट कर आत्महत्या कर ली।
अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बांदा नगर के अवंती नगर मोहल्ले के निकट रेलवे ट्रैक पर प्रेमी युगल के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि शवों की शिनाख्त गिरवा थाना क्षेत्र के अमृतपुर खेरवा गांव निवासी राम रूप कुशवाहा और अतर्रा थाना क्षेत्र की ग्राम महुटा ऐचवारा गांव की अर्चना कुशवाहा की रूप में की गई।

यह भी देखें : राहुल को उम्मीदवार बनाने की मांग को लेकर कांग्रेसी धरने पर

श्री मिश्र ने बताया कि 25 वर्षीय राम रूप कुशवाहा , 23 वर्षीया अर्चना का प्रेम प्रसंग एक लंबे समय से चल रहा था। इसी बीच विगत 21 जनवरी को अर्चना का विवाह परिजनों ने बिसंडा में कर दिया था। जहां से अर्चना भाग कर अपने प्रेमी राम रूप के पास सूरत (गुजरात) चली गई थी। जिसके बाद भी स्वजन सूरत से उसे वापस ले आए थे और पुनः उसे ससुराल वापस बिसंडा भेजा गया था। जहां से वह पुनः भाग कर लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी गत 23 अप्रैल को दर्ज कराई गई थी।

Exit mobile version