- सपा के राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल की गाली का कमल के फूल से देंगे जवाब
- भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में नामांकन जनसभा करने पहुंचे थे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
इटावा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने काग्रेस और सपा बसपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूरे देश से और सपा बसपा प्रदेश से साफ हो जाएगी। उन्होने सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव के पंचर जोड़ने वाले बयान पर कहा कि वह उनकी गाली का जवाब कमल के फूल से देंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया के समर्थन में नामांकन जनसभा करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी। इस चुनाव में सभी भ्रष्टाचारी मिल गए हैं लेकिन यह सभी भ्रष्टाचारी मिलकर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नही रोक पाएंगे। उन्होने कहा कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और एनडीए की 400 से अधिक सीटें आएंगी।
यह भी देखें : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडियेट परीक्षा में बालिकाओं का डंका
उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने और एक देश एक चुनाव जैसे कार्यो के लिए 400 से अधिक सीटें आना जरुरी है। मौर्य ने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ा दें तो एनडीए 400 के पार पहुंच जाएगा। उन्होने कहा कि मैनपुरी व इटावा सीट के साथ उत्तर प्रदेश के 80 में 80 सीट बड़े अंतर से भाजपा जीतने जा रही है। इटावा सहित प्रदेश के हर सीट पर भाजपा का माहौल दिख रहा है। प्रदेश की जनता ने सूबे की सभी 80 सीटों पर कमल खिलाने का फैसला कर लिया है।
यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित कार्य योजनाओं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था का परिणाम है भारतीय जनता पार्टी वो पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर चलती है।सुविधा, सुरक्षा और अवसर समान, आधी आबादी का पूरा सम्मान के मूलमंत्र के साथ काम कर रही है मोदी सरकार। जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा कि रामलला पर सपा नेता प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा दिये गए बयान पर कहा रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने वालों को रामभक्त चुनाव में जवाब देंगे। सपा नेता सांसद प्रो. रामगोपाल यादव उनके संबंध में दिए गए पंचर जोड़ने बाले बयान पर कहा कि प्रो. रामगोपाल यादव अपराध के मामले में पीएचडी की है। जो अच्छा गुंडा माफिया बदमाश होगा वो सपा में होगा। उन्होंने कहा कि वे गाली का जबाब गाली से बल्कि कमल के फूल से देंगे।
यह भी देखें : आनंदीबेन ने प्रदेश और देशवासियाें को दी महावीर जयंती की बधाई
सपा के अग्निवीर पर दिए गए बयान पर कहा कि सरकार में सपा नही आएगी तो खत्म कैसे कर देंगे 2024 तक जनता भाजपा का बैनामा कर चुकी है। सपा अध्यक्ष अखिलेश और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सयुंक्त रैली पर कहा कि 2017 में भी इन लोगो ने एक साथ रैली की थी सपा 47 और कांग्रेस 11 सीट पर सिमट गई थी। नामांकन सभा की अध्यक्षता कर्मचारी नेता इं. हरि किशोर तिवारी ने और संचालन विमल भदौरिया तथा शिवाकांत चौधरी ने किया। सांसद व प्रत्याशी डा. रामशंकर कठेरिया ने कामकाज का ब्योरा दिया और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। सभा में राज्यमंत्री अजीत पाल,लोकसभा प्रभारी नीरज चतुर्वेदी, औरैया विधायक गुडिया कठेरिया, इटावा विधायक सरिता भदौरिया, डा मृदुला कठेरिया,भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी कमलावती सिंह, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,
पूर्व विधायक दिबियापुर/ पूर्व कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत, पूर्व विधययक के के राज,पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया,कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवम औरैया जिला प्रभारी आनंद सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष औरैया भुवन प्रकाश गुप्ता,जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे , इटावा लोकसभा संयोजक व अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डे ,अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना,जिला उपाध्यक्ष औरैया यशवीर सिकरवार,ज़िला मंत्री औरैया राहुल गुप्ता, पूर्व विधायक अशोक दुबे की धर्मपत्नी कुसुम दुवे ,अंशुल दुबे,इटावा की वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रीति दुबे, आर्यन दुबे आदि मौजूद रहे।
यह भी देखें : आठ लाख से अधिक की लूट को अंजाम देने वाले युवा, पुलिस के शिकंजे में
भाजपा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया ने नामांकन दाख़िल किया
इटावा। 41-लोकसभा इटावा से भाजपा प्रत्याशी डॉ रामशंकर कठेरिया जी ने अपना नामांकन दाख़िल किया।
नामांकन के समय भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, राज्यमंत्री अजीत पाल व सदर इटावा विधायक सरिता भदौरिया उपस्थित रहीं।