फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग
फफूंद । थाना क्षेत्र के केशमपुर गांव में झाड़ू के गोदाम में आग लग जाने से उसमें रखा सारा सामान जल कर राख होगा । आग की लपटे देख ग्रामीण आ गये जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नही मिली सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने से पीड़ित का लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हो गया। थाना क्षेत्र के गांव केशमपुर निवासी मिथलेश कुमार पुत्र सुखवासी लाल झाड़ू बनाने का काम करता है वह कच्चा माल लाकर घर पर हाथों से झाड़ू बांधकर तैयार कर दुकानों पर सप्लाई करता है ।
यह भी देखें : जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक ने नवीन गल्ला मंडी स्थित ईवीएम, सीयू एवं वीवीपैट के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
वह एक घर मे गोदाम बनाये हुए है जिसमे दो कमरों और आँगन में तैयार झाड़ू और उसका माल रखा हुआ था । गुरुवार की दोपहर को मिथलेश कुमार के घर मे रखी झाड़ू व कच्चे माल में किसी तरह आग लग गई आग ने देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया।बीच गाँव में घर होने से गाँव मे अफरातफरी मच गई । गांव के लोगों ने पुलिस एवम फायरब्रिगेड को सूचना दी और अपने संसाधनों से आग बुझाना शुरू कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग बुझाने मे ग्रामीणों का सहयोग किया लेकिन आग पर काबू न पा सके ।
यह भी देखें : दिल्ली के लोग तानाशाह सरकार को हटाने के लिए उत्साहित: आप
फायरब्रिगेड के आने से पहले ही सबकुछ जलकर राख होगया था । कुछ अधजली झाड़ू बची थी वह भी प्रयोग मे लाने लायक नही थी । ग्रामीणों की मदद से फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीडित मिथलेश कुमार ने बताया कि लगभग पचास हजार रुपये नकद सहित दस लाख का सामान जल कर राख हो गया है। सूचना पर क्षेत्रिय लेखपाल भूपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया तथा प्रशासनिक मदद का भरोसा दिया।