तेजस ख़बर

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु

कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने को उमड़े श्रद्धालु

फर्रुखाबाद । यूपी के फर्रुखाबाद में कार्तिक पूर्णिमा पर सुदूर क्षेत्रों से आए लाखों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने गंगा के विभिन्न घाटों पर डुबकियां लगाई व पूजा-अर्चना की। इस दौरान बाजारों में भी भारी चहल पहल रही। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे बड़ी संख्या में शामिल रहे। विभिन्न घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के गगन भेदी उद्घोषों के साथ मां गंगा में डुबकी लगाई।

यह भी देखें : यहां एक साथ 71 जोड़े एक दूजे के हुए

गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर स्थित विभिन्न देवी देवताओं के मंदिरों में पूजन अर्चन कर अपने तीर्थ पुरोहितों को यथा शक्ति दान दिया। पांचाल घाट पर तड़के से ही बल्कि यह कहिए कि मध्य रात्री से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था भी की गई थी। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए गंगाघाट जाने वाले श्रद्धालुओं की रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर खासी भीड़ रही। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने के साथ दान आदि का विशेष महत्व है।

यह भी देखें : बारात चढ़ते वक्त दूल्हा और बारातियों के मारपीट

कार्तिक पूर्णिमा पर लोग भारत की मुख्य और आध्यात्मिक नदी गंगा के पावन जल में स्नान कर शुद्ध व पवित्र होने और जाने अनजाने हुए अपकृत्यों को गंगा मां को समर्पित करने की कामना रखते हैं। तमाम लोग पतित पावनी गंगा के किनारे धार्मिक कर्म कांड करवाने की महत्वाकांक्षा से जाते हैं। गंगा के गहरे पानी से लोगों को बचाने के लिए गंगा में बैरकेटिंग बनाई गई हैं। इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए हैं। यातायात व्यवस्था में केाई अवरोध न हो इसको देखते हुए मैनपुरी, शाहजहांपुर, कन्नौज और हरदोई जिले की सीमा में बड़े वाहनों को गुरुवार की रात 12 बजे से रोका गया है। पांचालघाट के पुल पर सुबह से ही फोर्स मौजूद दिखी  जिससे कि पुल पर जाम न लगे। वहीं पूर्णिमा स्नान को देखते हुए गंगातट पर साफ सफाई का काम भी कराया गया।

यह भी देखें : पैसे मांगने गई महिला को पूर्व प्रधान ने मारी गोली

Exit mobile version