Tejas khabar

इकदिल में धूमधाम से निकली भगवान शंकर जी की बारात

इकदिल में धूमधाम से निकली भगवान शंकर जी की बारात

इकदिल में धूमधाम से निकली भगवान शंकर जी की बारात

इटावा। इकदिल कस्बे में श्री प्रताप रामलीला समिति इकदिल के तत्वावधान में रामलीला कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया। नगर में भगवान शंकर जी की बारात धूमधाम से निकली । मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रण बहादुर सिंह, एसएसआई विष्णु कांत तिवारी व एसएसआई राजेश कुमार ने भगवान शंकर जी की आरती करके बारात का शुभारंभ किया । बारात का शुभारम्भ थाने के सामने से हुआ जो नगर के मोहल्लों का भ्रमण करती हुयी रामलीला ग्राउंड में पहुंची । नगर के लोगों ने जगह जगह भगवान शंकर जी आरती करके स्वागत किया।

यह भी देखें : राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त रिटायर्ड शिक्षिका के घर में वारदात के इरादे से घुसे बदमाश शुरू होने पर तमंचा लहराते हुए भाग निकले

शंकर जी की भूमिका प्रतीक तिवारी ने निभायी। अध्यक्ष मयंक यादव व मंत्री रजत वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया । इस अवसर पर प्रबन्धक उमेश राजपूत डुल्ले, पूर्व चैयरमैन आशाराम गोयल, सुनील टंडन एड. समाजसेवी डॉ. सुशील सम्राट, सुघर सिंह राजपूत, दीपक गोयल, मनोज कुमार तिवारी, उमाशंकर पांडेय, राजू शुक्ला, अभिषेक गोयल, पूनम टंडन, सुमित गोयल, राकेश कुमार वर्मा एड., हसन बाबू आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

यह भी देखें : इटावा में दिल्ली मेट्रो में काम करने वाले युवक की हत्या कर लिया मारपीट का बदला

Exit mobile version