Site icon Tejas khabar

भक्तिभाव से मनायी गयी भगवान महावीर की जंयती

भक्तिभाव से मनायी गयी भगवान महावीर की जंयती

भक्तिभाव से मनायी गयी भगवान महावीर की जंयती

दिबियापुर। स्थानीय राणानगर स्थित प्रकाश कालौनी में रविवार को दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर जी की जंयती श्रद्धापूर्वक मनायी गयी। सुबह से ही जैन समाज के लोगो ने मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना करते हुये भगवान महावीर जी का अभिषेक किया। इस दौरान महिलाओं और बच्चो ने भजन कीर्तन किया। मंदिर में शाम को भी पूजा आरती के साथ प्रसाद वितरण हुआ।

यह भी देखें : इटावा सहित सूबे की 80 सीटों पर खिलेगा कमल -केशव प्रसाद मौर्य

इस मौके पर गुलाब चन्द्र जैन, उग्रसेन जैन , रतन चन्द्र , सुरेश चन्द्र , विजय जैन , पदमचन्द्र , राजेन्द्र जैन , आशीष जैन , पूरनचन्द्र , मनीष जैन, विवेक जैन एडवोकेट, मुनीश जैन , गुड्डू जैन, महेशचन्द्र , प्रशान्त जैन , भूरे जैन एवं रामू जैन आदि मौजूद रहे। नगर के अलावा एनटीपीसी एवं गेल आदि से भी जैन समाज के लोगों ने मंदिर पहुँचकर भगवान महावीर जंयती मनायी। इस मौके पर जैन मंदिर में विशेष तौर पर सजावट की गयी।

Exit mobile version