उन्नाव | भगवान झूलेलाल जयंती “चेतीचंड” पर्व आज भगवान झूलेलाल मंदिर आवास विकास में श्रद्धा उल्लास व उमंग के साथ मनाया गया
दोपहर 12 बजे प्रारम्भ हुए समारोह में सर्वप्रथम परम पूज्य पण्डित श्री प्रकाश फुलवानी जी द्वारा विशाल हवन करवाया उसके पश्चात आरती पूजन किया गया भगवान झूलेलाल जी की आरती घंटे घड़ियालों व शंखों की ध्वनि के बीच सम्पन्न हुई आयो लाल झूलेलाल के गगन भेदी उच्चारण के बीचभक्तों। में बेहद उल्लास दिखाई दिया |
यह भी देखें : हिंदू संगठन की विवादित वाल पेंटिंग बनी चर्चा का विषय
उसके बाद दोपहर दो बजे से मामा कपड़े वाले आवास विकास शोरूम के पास पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया हुआ जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया शाम को पुन झूलेलाल मंदिर मे संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कानपुर की प्रख्यात भजन मंडली राधा एंड कम्पनी द्वारा प्रभु झूलेलाल जिनके सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए जिस पर भाव विभोर हो कर भक्त जम कर झूमे तथा नृत्य का आनंद लिया
भगवान झूलेलाल वरुण देवता के अवतार हे उनकी स्तुति की गई आज के गिब्सन भगवान झूलेलाल अवतरित हुए थे और पूरे भारत वर्ष में यह पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाता है
यह भी देखें : इंटर की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों में रोषइंटर की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों में रोष इंटर की परीक्षा स्थगित होने से परीक्षार्थियों में रोष
उसके पश्चात पुन प्रसाद वितरण का कार्यक्रम हुआ अंत में एमोशन्लेस मुखी श्री राम तनेजा ने पधारे सभी सदस्यों भक्तों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद दिया इस अवसर पर श्री साधुराम राजपाल, श्री सतीश राजपाल,श्री अशोक आहूजा श्री जीतेन्द्र तोलानी, श्री घनशयाम दास श्री संतोष खेतपाल श्री संजय चावला श्री मयूर तोलानी श्री दिलीप कालनी श्री हिमांशु तनेजा, प्रियांशु तनेजा, सक्षम खेतपाल महेश फुलवानी शरवन आहूजा शरवन राजपाल आनंद आहूजा जय आहूजा भरत लालचन्दानी देव मोटवानी लकी तलरेजा कमल राजपालतथा महिलाये भी भारी। संख्या में उपस्थित थीं