Home देश पूरी में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 9 दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

पूरी में निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, 9 दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: उड़ीसा के पूरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का पहला दौर पूरा होने को है। सुप्रीम कोर्ट के मंजूरी के बाद मंदिर समिति, राज्य सरकार व केंद्र सरकार ने मिलकर रथयात्रा से जुड़ी सारी तैयारियों को पूरा कर लिया था। बता दे भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं। रथ गुंडिचा को मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग में ही रखा गया है। अगले 7 दिनों तक भगवान यहीं रहेंगे। रथयात्रा का उत्सव अब यहीं मनाया जाएगा।

आपको बता दें पूरी में दोपहर 2:00 बजे भगवान जगन्नाथ का रथ को खींचा गया। इससे पहले सुबह भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा देवी को गर्भगृह से लाकर रथों में विराजित कर दिया गया। पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और गजपति महाराज दिब्य सिंह देव भी पूजन करने पहुंचे। पूजन के बाद पुरी के गजपति महाराज ने सोने की झाडू से भगवान जगन्नाथ का रथ बुहारा।

यह भी देखें…नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित हुए, पीजीआई भर्ती

बता दे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर समिति ने रथ यात्रा से जुड़ी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी आम लोगों को दोनों ही मंदिरों से दूर रखा जाएगा। रथयात्रा पूरी कर भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर मुख्य मंदिर से ढाई किमी दूर गुंडिचा मंदिर जाएंगे। यहां सात दिन रुकने के बाद उसके अगले दिन यानी कि आठवें दिन मुख्य मंदिर पहुंचेंगे।

यह भी देखें…पातंजलि ने खोज ली कोरोना की दवा योगगुरु रामदेव ने किया दावा

पूरी में लॉक डाउन खत्म होने के बाद भी यहां पर धारा 144 लागू रहेगी। बता दे भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा का उत्सव बड़ी सावधानी पूर्वक मनाया जा रहा है। कोरोना महामारी की वजह से मंदिर समिति ने आम लोगों को दोनों ही मंदिरों से दूर रखने का फैसला लिया है। यह रथ यात्रा उत्सव 9 दिनों तक मनाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद से ही भक्तों में खुशी का माहौल है।

यह भी देखें…चम्बल में देश के सबसे ज्यादा मगरमच्छ और घड़ियाल मौजूद

You may also like

Leave a Comment