Tejas khabar

सार्वजनिक स्थानों पर लम्बे समय तक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट

सार्वजनिक स्थानों पर लम्बे समय तक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट
सार्वजनिक स्थानों पर लम्बे समय तक प्रदर्शन नहीं किया जा सकता- सुप्रीम कोर्ट

सीएए के खिलाफ अनिश्चिकालीन प्रदर्शन पर दिया फैसला

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग में हुए प्रदर्शन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। कोर्ट ने कहा है कि  सार्वजनिक जगहों पर अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन नहीं हो सकता है चाहे वो शाहीन बाग हो या कोई और जगह।
कोर्ट ने कहा कि निर्धारित जगहों पर ही प्रदर्शन किया जाना चाहिए। आने-जाने के अधिकार को रोका नहीं जा सकता है। विरोध और आने-जाने के अधिकार में संतुलन जरूरी है।

यह भी देखें :हाथरस काण्ड में एसआईटी के जाँच का समय बढ़ाया गया

गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में केंद्र सरकार ने संसद से नागरिकता संशोधन कानून पास किया था, जिसके तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का प्रावधान किया गया था। इस कानून को धर्म के आधार पर बांटने वाला बताकर दिल्ली से शाहीन बाग से लेकर देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन किए गए. शाहीन बाग में दिसंबर से मार्च तक कोरोना लॉकडाउन लगने तक सड़कों पर प्रदर्शन चला था।

यह भी देखें :जूता व्यापारी की दूकान में लगी आग, व्यापारी की जलकर मौत

इसी मसले पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों और सड़कों पर अनिश्चितकाल तक कब्जा नहीं किया जा सकता है। केवल तय स्थानों पर ही प्रदर्शन होना चाहिए। कोर्ट ने ये भी कहा कि आवागमन का अधिकार अनिश्चितकाल तक रोका नहीं जा सकता।
कोर्ट ने ये भी कहा कि सार्वजनिक बैठकों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है लेकिन उन्हें निर्धारित क्षेत्रों में होना चाहिए। संविधान विरोध करने का अधिकार देता है लेकिन इसे समान कर्तव्यों के साथ जोड़ा जाना चाहिए।

यह भी देखें :शहीद बीरेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके पैतृक गांव, गाँव में शोक की लहर

Exit mobile version