इटावा। अनलॉक बन में धार्मिक स्थलों को सोशल डिस्टेंसिंग के फार्मूले का अनुपालन करते हुए खोले जाने की अनुमति सरकार ने दी हुई है। कई जगह यह अनुमति जहां धार्मिक स्थलों के प्रबंधन और स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन गई है वहीं जन सामान्य को भी कोरोना जैसे वैश्विक संक्रमण के नजदीक ले जाकर खड़ी कर रही है।
यह भी देखें : इटावा से मामा के घर औरैया आए युवक का शव नदी में मिला
ऐसा ही मामला शनिवार सुबह इटावा जिले के प्राचीन कस्बा लखना से सामने आया। ऐतिहासिक नगरी लखना में मुगल काल से सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रहे कालिका देवी मंदिर में शनिवार सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी देखते ही देखते मंदिर के अंदर से लेकर सड़क पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई।
यह भी देखें : औरैया में मां बेटा कोरोना पाॅजीटिव, मरीजों की संख्या 58 हुई
9 सिद्ध पीठों में से एक माने जाने वाले इस कालिका देवी मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर मंदिर के पुजारियों के हाथ पांव फूल गए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होने की सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया इसके बावजूद लोग जल्द से जल्द दर्शन करने की चाहत में एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में जुटे नजर आए।
यह भी देखें : औरैया में ब्लॉक परिसर के पास शव मिला
मंदिर के आसपास बाजार में भी इसी तरह की भीड़ नजर आई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह भीड़ का जमाव कोरोना संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है ।इसे रोकने के लिए प्रशासन को समय रहते कारगर कदम उठाने चाहिए।
यह भी देखें : महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर दी जान