तेजस ख़बर

दिबियापुर का लोहिया नगर हॉटस्पॉट, सील की गई गलियां

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

औरैया: जिले के औद्योगिक नगर दिबियापुर में कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ गई हैं। यहां के मोहल्ला लोहिया नगर में रह रहे एनटीपीसी में सोलर पैनल लगाने आए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव आने के बाद लोहिया नगर को हॉटस्पॉट बनाकर एतिहात बरतना शुरू कर दिया गया है। लोहिया नगर की परशुराम चक्की वाली गली में दिल्ली से आया यह युवक किराए पर रह रहा था। पिछले दिनों फीवर की शिकायत के बाद उसने चेकअप कराया।

संदिग्ध होने पर सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसकी रविवार रात पॉजिटिव रिपोर्ट आई। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासनिक अमला दिबियापुर के लोहियानगर पहुंचा। डीएसपी सदर सुरेंद्र नाथ मोहल्ले में पहुंचे और युवक जिस मकान में किराए पर रहता था वहां के लोगों से बातचीत की। युवक की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई। सभी प्रमुख गलियां वेरीकेटिंग लगाकर सील की गईं । सभी को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। लोहिया नगर को सैनिटाइज कराए जाने का अभियान शुरू कर दिया गया है।

यह भी देखें…एनटीपीसी में सोलर पैनल लगाने आए युवक समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

बता दें कि इससे पहले दिबियापुर में ही कृष्णा नगर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर फफूंद चौराहे से लेकर एनटीपीसी तक के इलाके को रेड जोन बनाकर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे। पिछले माह हॉट स्पॉट कृष्णा नगर के ग्रीन होने के बाद दिबियापुर नगर में लोहिया नगर दूसरा हॉटस्पॉट बना है।

यह भी देखें…बहिन का तिलक चढ़ाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

Exit mobile version