लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार ने 10 अप्रैल 10 बजे रात से 13 अप्रैल सुबह 5 बजे तक पूरे प्रदेश में लॉक डाउन लगा रखा था। 3 दिन के लॉक डाउन के बाद प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश में अब हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। शनिवार और रविवार को सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के राज्य सरकार ने यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है।
गौरतलब है कि मुख्य सचिव राजेन्द्र तिवारी ने शुक्रवार 10 जुलाई की रात 10:00 बजे से सोमवार 13 जुलाई की सुबह 5:00 बजे तक पूरे प्रदेश में लाकडाउन का आदेश जारी किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि क्या 13 तारीख के बाद लॉक डाउन को बढ़ाया जाएगा या फिर नहीं बढ़ाया जाएगा। लोगों को अंदेशा था कि यह लॉक डाउन अब लंबा चलेगा। लेकिन सरकार के इस फार्मूले से हर कोई सहमत नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर इसके संकेत दे दिए थे.
यह भी देखें…100 साल का सबसे बड़ा आर्थिक व स्वास्थ्य संकट है कोरोना
मिली जानकारी के मुताबिक हफ्ते में दो दिन लॉक डाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम 11 की बैठक में लिया गया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस रमण को कम करने के लिए इस फार्मूले का प्रयोग किया है।