तेजस ख़बर

दो हफ्तों के लिए फिर बढ़ा लॉक डाउन, ग्रीन और ऑरेंज जोन में मिलेगी छूट

Lock down again for two weeks

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) को देश में बढ़ने से रोकने के लिए लॉकडाउन को फिर से दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है। अब इसे 4 मई से 17 मई तक बढ़ाया गया है। ये दूसरी बार है, जबकि देश में लॉकडाउन की अवधि को विस्तार दिया गया है। सबसे पहले लॉकडाउन का ऐलान 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए हुआ था, फिर लॉकडाउन को 15 अप्रैल से 3 मई तक के लिए पहली बार बढ़ाया गया। इसके बाद लॉकडाउन की अवधि को 4 मई से दो सप्ताह के लिए यानी कि 17 मई तक के लिए दूसरी बार विस्तार दिया गया है। कुल मिलाकर देखा जाए, तो अब देश में 54 दिनों के लिए लॉकडाउन लग चुका है।


कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। लॉकडाउन को बढ़ाने के साथ गृह मंत्रालय ने यह भी साफ कर दिया है कि इस दौरान हवाई सफर, ट्रेन, इंटर स्टेट बस सर्विस, स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR


3 मई को पूरा हो रहा था 40 दिनों का लॉक डाउन

देश में 40 दिनों का लॉकडाउन 3 मई को पूरा हो रहा था। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि, इस बार ग्रीन और ऑरेन्ज जोन में शर्तों के साथ कुछ छूट भी दी जाएगी। लेकिन सोशल डिस्टेंशिंग के नियम पहले की तरह जारी रहेंगे।
सरकार ने बताया कि 14 दिन तक रेड जोन में कोई राहत नहीं दी जाएगी, लेकिन ऑरेंज और ग्रीन जोन में थोड़ी रियायत दी जाएगी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी, यह करीब ढाई घंटे चली। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ विपिन रावत, रेल मंत्री पीयूष गोयल समेत सेक्रेट्री लेवल के कई अन्य अफसर शामिल हुए।

PHOTO BY, TEJAS KHABAR


औरैया में मिल सकती कुछ राहत


कोविड-19 संक्रमण के मामले में औरैया डिस्ट्रिक्ट ऑरेंज जॉन में रखा गया है सरकार ने ग्रीन और ऑरेंज जॉन में कुछ रियायतें देने का संकेत दिया है ऐसे में उम्मीद की जाती है कि औरैया जनपद में कुछ प्रतिबंधों के साथ कुछ लोगों को मिल सकती हैं।

Exit mobile version