औरैया। औरैया नगर के सत्तेश्वर मोहल्ला में एक युवती ने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली थी। गोली चलने की आवाज से स्वजन सहम गए थे। कमरे में पहुंचने पर बेटी को खून से लथपथ देख स्वजन की चीख निकल गई थी। हिम्मत जुटाते हुए स्वजन उसे कार से जिला संयुक्त चिकित्सालय ले गए थे। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर के लिए रेफर किया था, जहां मंगलवार दोपहर युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एलएलबी की पढ़ाई कर रही 19 वर्षीय शिवांगी पाल पुत्री राजपाल सिंह निवासी सत्तेश्वर मोहल्ला कुछ माह से मानसिक तौर पर परेशान चल रही थी। पिता वकालत करने के साथ ही सर्राफ हैं।
यह भी देखें: ड़ी एम की अध्यक्षता में 29 जुलाई को जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन होगा
सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 11 बजे शिवांगी कमरे में थी। इसी बीच गोली की आवाज स्वजन ने सुनी। बिस्तर पर खून से लथपथ बेटी को देख मां व भाई जोर-जोर से रोने लगे थे। पिता व अन्य लोगों ने हिम्मत जुटाते हुए शिवांगी को उठाते हुए कार से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया था। जहां चिकित्सकों ने कानपुर ले जाने की सलाह दी। रेफर होने पर काफी देर तक एंबुलेंस नहीं मिल सकी थी। इंतजार कर रहे स्वजन की आंखों से आंसू बह रहे थे। गोली अंदर ही फंसी होने की बात चिकित्सकों ने उनसे कही। जिंदगी की जंग वह लाला लाजपत राय चिकित्सालय में मंगलवार की दोपहर हार गई। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव ने बताया कि युवती की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हकीकत पता लगेगी। मामले को लेकर जांच जारी है।