Tejas khabar

नन्हें मुन्नों ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर मन मोहा

नन्हें मुन्नों ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर मन मोहा
नन्हें मुन्नों ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूपों की झांकियां प्रस्तुत कर मन मोहा

पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने श्रीकृष्ण के विभिन्न रूप प्रस्तुत किए

इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने श्री कृष्ण भगवान के विभिन्न रूपों का वर्णन करने वाले विभिन्न प्रकार के वस्त्र धारण करके एक प्रतियोगिता के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी। शिक्षा के साथ-साथ धर्म एवं संस्कारों को सहेजने की जो हमारी परंपरा है, उसका अनुसरण करते हुए पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा के बच्चों में एक प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत बच्चों को भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न रूपों को विभिन्न प्रकार के वस्त्रों को धारण करके प्रस्तुत करना था। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस में बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण के विभिन्न प्रकार के चित्र बनाएं ।

यह भी देखें :बीएड प्रवेश परीक्षा पर दिखा कोरोना का खौफ, 978 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने घर पर रहकर बहुत अच्छी तैयारी करके अपना अपना प्रस्तुतीकरण दिया । बच्चों में एक अलग ही प्रकार का उत्साह दिखा । क्योंकि बच्चे इस समय घर पर ही रहकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं तो स्वाभाविक रूप से अभिभावक भी अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं । कार्यक्रम पर बोलते हुए संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने कहा कि हम सभी को अपने धार्मिक भावनाओं को व्यक्त करते हुए अपने सभी पर्व और इष्ट देवों का ध्यान करते हुए उनके जन्मदिवस को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ मनाना चाहिए । उन्होंने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की । इस प्रतियोगिता के परिणाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे ।

यह भी देखें : इटावा में संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार

Exit mobile version