मथुरा। मथुरा जिले के राया थाने और स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से शनिवार को झारखण्ड के लिए तस्करी की जा रही साठ लाख की शराब यमुना एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 111 के पास एक ट्रक से बरामद की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने कहा कि इस शराब को लोक सभा चुनाव प्रभावित करने के लिए भी प्रयोग किया जा सकता था। उन्होंने बताया कि शातिर तस्करों ने पंजाब की इम्पीरियल ब्लू मार्का शराब की 547 पेटियों को ट्रक में धान की भूसी के नीचे छिपा रखा था तथा इसका ईबिल एलम, सल्फेट जैसे केमिकल का बनवा रखा था। मुखबिर की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को पकड़ा गया ।
यह भी देखें : औरैया से अयोध्या दर्शन के लिए कल जाएंगे भाजपा के 3500 कार्यकर्ता
पांडे ने बताया कि तस्कर दीपक पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम खेवड़ा थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा को शराब से लदे ट्रक के साथ गिरफ्तार किया गया है । उसने अपने ट्रक के मालिक तथा अन्य उन लोगों के नाम पते बताए हैं जो शराब की तस्करी में लिप्त हैं। यह शराब अमृतसर से झारखण्ड के पाकुड़ नामक स्थान के लिए तस्करी की जा रही थी। पकड़ी गई शराब की मात्रा 4923 लीटर है जिसकी बाजार में कीमत 60 लाख है।
पुलिस ने तस्कर दीपक के साथियों को पकड़ने का अभियान तेज कर दिया है। पुलिस का कहना था कि पकड़े जाने पर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।