Tejas khabar

झारखंड जा रही दो करोड़ रुपये की शराब जौनपुर में बरामद, तीन गिरफ्तार

झारखंड जा रही दो करोड़ रुपये की शराब जौनपुर में बरामद, तीन गिरफ्तार

झारखंड जा रही दो करोड़ रुपये की शराब जौनपुर में बरामद, तीन गिरफ्तार

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रामपुर थाना क्षेत्र के संजयनगर में चोरी के दो कन्टेनर में लादकर झारखंड ले जाई जा रही दो करोड़ रुपये   की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। प्रयागराज एसटीएफ व रामपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ने में बड़ी सफलता प्राप्त     की है। पुलिस दल ने इस मामले में अंतरराज्जीय शराब तस्कर सहित तीन को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखें : 7 वर्षीय मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने के मामले का खुलासा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ प्रयागराज प्रभारी अतुल सिंह को सूचना मिली थी कि हिमाचल प्रदेश में बनी अवैध अंग्रेजी शराब झारखंड के रांची शहर जाने के लिए दो कन्टेनर में निकल चुकी है। प्रभारी ने इस बाबत धरपकड़ के लिये जाल बिछाना शुरू कर दिया। वाहन का लोकेशन जौनपुर जिले के रामपुर में मिलने पर उन्होंने यहां की टीम से संपर्क साधा।रामपुर के थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने भी टीम व एसटीएफ को साथ लेकर संजयनगर में घेराबंदी कर दी।

यह भी देखें : यूपी में अगले माह फिर चुनावी घमासान, लोकसभा की दो-विधान परिषद की 13 सीटों के लिए होना है चुनाव

उन्होंने बताया कि इसमें 17 हजार 687 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। साहनी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों में हरियाणा अंबाला के मिटू सिंह, बंटी खान व पंजाब के मोहाली अंतर्गत डेरा के जतिन कुमार शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि शराब की बाजार कीमत दो करोड़ से अधिक है। इसे हिमाचल प्रदेश से पंजाब, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार तक पहुंचाना था,जहां इसकी बिक्री की जानी थी।

Exit mobile version