अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को इटावा पुलिस ने दबोचा
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा एवं क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना चौबिया पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए फर्जी लूट की सूचना देकर अवैध शराब तस्करी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को मुठभेड में दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब एवं अवैध असलाह बरामद किए हैं।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 23 जुलाई को आविद पुत्र हबीब द्वारा थाना चौबिया पर बताया कि थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत चौपला ओवर ब्रिज के नीचे स्विफ्ट डिजायर कार एवं ब्रीजा कार सवार 3-4 लोगो द्वारा मेरे व मेरे भाई के साथ मारपीट कर हमारी पिकअप गाडी को छीनकर भाग गये है । वादी की तहरीर के आधार पर थाना चौबिया पर मु0अ0स0 174/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया । प्रकरण में तत्काल कार्यवाही करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी सैफई के नेतृत्व में एसओजी टीम इटावा व थाना चौबिया पुलिस से दो टीम का गठन किया गया ।
इस तरह हो सकी गिरफ्तारी
24 जुलाई की रात्रि को एसओजी टीम इटावा एवं थाना चौबिया पुलिस चौपला चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेंकिग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मु0अ0सं0 174/2020 से संबंधित अभियुक्त बुलेरो गाडी से ऊसराहार से सर्विस रोड होकर हाइवे के किनारे से चमरुआ तिराहे की तरफ आ रहे हैं।
सूचना के आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा पहुचंकर सघनता से चैकिंग शुरू की गई, तभी कुछ समय बाद एक बुलेरो गाडी आती हुयी दिखाई दी जिसे संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी चालक द्वारा गाडी को भगाने का प्रयास किया गया। इस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी का पीछा किया तो गाड़ी चालक द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा चमरुआ तिराहे पर 02 अभियुक्तों को घेरकर पकड लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बरामद बुलेरो एवं अवैध तमंचे के बारे मे जानकारी देने मे असमर्थ रहे । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ में बताया कि जो थाना चौबिया पर मु0अ0स0 174/2020 में वाछिंत अभियुक्त है जो पिकअप लूट की फर्जी घटना को अंजाम दिया था जिससे पुलिस को भ्रमित किया जा सके तथा अवैध शराब की तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर अवैध शराब को बिक्री हेतु पहुंचाया जा सके । पुलिस टीम द्वारा फर्जी लूट की घटना के संबंध में अधिक जानकारी की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि मु0असं0 174/2020 से संबंधित वादी द्वारा शराब की तस्करी करने हेतु फर्जी लूट की घटना के संबंध में तहरीर दी गयी थी । गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर घटना में शामिल उनके अन्य 03 साथियों को चौपला से पिकअप एवं उसमे लदी अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं पिकअप में लदी शराब की बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 174/2020 धारा 392 भादवि को 60,63 आबकारी अधि0 व 420,467,468,471,272 भादवि में तरमीम कर कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.रोहित उर्फ बलधारी पुत्र सतीश सिंह नि0 नगला बाग थाना भरथना2.सत्येन्द्र पुत्र रघुवीर निवासी अदिया थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी (पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार )
- सचिन उर्फ टिंकू पुत्र राजेश सिंह निवासी थाना चिन्थरा थाना शमशाबाद जनपद फतेहगढ( पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार )
- आबिद पुत्र हबीब निवासी किरावली थाना अछनेरा जनपद आगरा
- सईद पुत्र हबीब निवासी किरावली थाना अछनेरा जनपद आगरा
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0स0 174/2020 धारा 60,63 आवकारी अधि0 व 420,467,468,471,272 भादवि
- मु0अ0स0 175/2020 धारा 307 ( पुलिस मुठभेड)
- मु0अ0स0 176/2020 धारा 60,63 आबकारी अधि0 420,427,468,471 भादवि
- मु0अ0स0 177/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 1778/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
- मु0अ0स0 179/2020 धारा 60,63 आबकारी अधि0 व 272 भादवि
बरामदगी
- 01 पिकअप यूपी 75 एसी 8210
- 01 बुलेरो यूपी 84 एडी 5204
- 01 ब्रीजा कार यूपी 15 एए 1222
- 20 ली0 अवैध कच्ची शराब
- 02 तमंचा 315 बोर
- 03 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस
- 1400 खाली क्वार्टर
- 192 क्वार्टर क्रेजी रोमियों
- 100 रैपर मस्तीह ब्रांड
- 92 अदद बार कोड
- 04 किलो यूरिया
पुलिस टीम में यह रहे शामिल
प्रथम टीम- सत्येन्द्र सिहं यादव प्रभारी एसओजी एवं वीके सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम |
द्वितीय टीम- बलिराज सिहं शाही प्रभारी निरीक्षक चौबिया मय टीम |