विशेषज्ञों की टीम पहुंची सफारी पार्क
इटावा । सफारी पार्क में 14 साल का शेर मनन बीमार हो गया है वह पिछले 3 दिन से अस्वस्थ है और आधा भोजन कर रहा है उसके कमर में गांठ हो गई थी जिसके बाद घाव हो गया है डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक सफारी पार्क अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 3 दिन से मनन बीमार है और 6 किलो मीट की बजाय 3 किलो मीट खा रहा है उसकी कमर के दाहिने भाग पर गांठ हो गई है उनके अनुरोध पर भारतीय पशु चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर बरेली द्वारा डॉ पार्थ सारथी बनर्जी, डा के महेंद्रन, और डॉ एम कलन को टीम गठित कर उसका परीक्षण कराया गया है।
यह भी देखें : सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा सप्ताह का भारत विकास परिषद तुलसी ने किया आयोजम
मथुरा पशु चिकित्सा संस्थान तथा जेम्स स्क्रीन पशु चिकित्सा अधिकारी स्मिथ सोनियन जूलॉजिकल पार्क वाशिंगटन डीसी अमेरिका की भी राय ली गई है। वहीं उन्होंने बताया मनन के गांठ वाले भाग में कुछ वृद्धि देखी जा रही है इसको लेकर चिकित्सा विशेषज्ञ लगातार निगाह रख रहे हैं पैथोलॉजिकल जांच के साथ-साथ बायोप्सी जांच हेतु भी नमूना भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजा गया है उसके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट हो रही है। इससे पहले बायस्पो जांच हेतु 15 जनवरी 2018 को भेजा गया था जिसके बाद शल्यक्रिया करने की सलाह आईवीआरआई बरेली द्वारा दी गई थी लेकिन शल्यक्रिया हेतु सक्षम स्तर से निर्णय लिए जाने की प्रक्रिया कोविड-19 का प्रकोप शुरू हो जाने के कारण नहीं हो सकी थी