Home » हवाई अड्डे की तरह डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन

हवाई अड्डे की तरह डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन

by
Railway
PHOTO BY – TEJAS KHABAR
  • औरैया जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद में एक जून से 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का होगा ठहराव

औरैया। रेलवे ने 1 जून से 200 यात्री गाड़ियां चलाए जाने का ऐलान तमाम ऐतिहात और पाबंदियो के साथ किया है। औरैया जनपद के औद्योगिक नगर दिबियापुर में स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशन फफूंद पर एक जून से 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। फफूंद स्टेशन पर जिन गाड़ियों के ठहराव की जानकारी रेल प्रशासन ने दी है उनमें नई दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस, लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस तथा बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर मुजफ्फरनगर के बीच चलने वाली अवध एक्सप्रेस शामिल है। तीनों गाड़ियां अप और डाउन में रन करते समय यहां रुकेंगी। 1 जून से ट्रेनों के संचालन शुरू होने को लेकर रेलवे प्रशासन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। जहां इन ट्रेनों में अभी केवल आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकेगी वहीं कोच में व स्टेशन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर यात्रियों के खड़े होने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए हैं। यही नहीं एयरपोर्ट की तरह यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए कम से कम 90 मिनट यानी कि डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा। अधिकारियों ने बताया कि न तो इन ट्रेनों में सफर के लिए अनारक्षित टिकट उपलब्ध होगा और ना ही टिकट चेक करने वाला टिकट बना सकेगा। यानी कि साफ है कि वही व्यक्ति यात्रा कर सकेगा जिसके पास पहले से आरक्षित टिकट होगा। किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए आरपीएफ व जीआरपी को भी अलर्ट किया गया है।

यह भी देखें : जानिए जून में क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा…

कल से दौड़ेगी 200 यात्री ट्रेनें
देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्रेन का संचालन बंद कर दिया था, लेकिन 1 जून 2020 से भारतीय रेलवे ने 200 ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. अगर आपको भी अपने घर जाना है और इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि ट्रेन आपके स्टेशन पर रुकेगी या नहीं तो बिल्कुल भी परेशान न हों।हम आपको बताते हैं कि कौन सी ट्रेन किस स्टेशन पर रुकेगी।रेलवे की ओर से ट्रेन के स्टॉपेज की लिस्ट जारी की है।
रेलवे ने 1 जून से चलने वाली सभी ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों में यात्रा के लिए 22 मई से ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर आप रिजर्वेशन कर सकते हैं.
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन 200 ट्रेनों के लिए आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र , आधिकारिक एजेंट, पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News