चित्रकूट में भाई की हत्या के दोषी को उम्रकैद

उत्तर प्रदेश

चित्रकूट में भाई की हत्या के दोषी को उम्रकैद

By Tejas Khabar

October 05, 2024

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की अदालत ने सगे भाई की हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा सुनाई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम की अदालत ने शुक्रवार को हत्यारोपी भाई को आजीवन कारावास और 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुन्दर मिश्रा ने बताया कि बीती आठ मार्च 2021 को कर्वी के शंकर बाजार निवासी देवराज गुप्ता ने कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनका छोटा बेटा अजय कुमार शराब पीकर आठ मार्च 2021 को देर शाम घर आया और बड़े बेटे सुशील कुमार उर्फ बबलू से गाड़ी की चाबी मांगी। सुशील द्वारा चाबी देने से इंकार करने पर अजय ने सुशील को तमंचे से गोली मार दी और घर से फरार हो गया।

यह भी देखें : इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस में सांड टकराया,एक घंटे रुकी

गोली लगने के बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सारिका गुप्ता ने बताया कि उसके देवर ने पति सुशील से 500 रुपए और कार की चाबी मांगी थी। इस पर पति ने पैसे और गाड़ी की चाबी देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद उसके देवर, पति और ससुर के बीच नोक झोंक हुई और आवेश में आकर देवर अजय गुप्ता ने उसके पति को तमंचे से गोली मार दी। साथ ही घटना के बाद घर की कुंडी बाहर से बंद कर भाग गया।

यह भी देखें : गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में योगी ने की कलश स्थापना

पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया था। साथ ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया था। बचाव और अभियोजन पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीले सुनने के बाद शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम ने निर्णय सुनाया। जिसमें बड़े भाई की हत्या का दोष सिद्ध होने पर हत्यारोपी अजय गुप्ता को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 15 हजार रुपए जुर्माना से भी दण्डित किया।