मैनपुरी। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले की एक अदालत ने गुरुवार को दहेज के लिये भाभी को ज़िंदा जलाने वाली ननद को आजीवन कारावास की सजा सुनायी। अभियोजन पक्ष के अनुसार 14 अगस्त 2014 को दहेज में बाइक और भैंस की मांग पूरी न होने पर बेबर थाना के गांव कौआटांडा में रश्मि पत्नी मनीष को उसके जेठ,ननद राधा पत्नी योगेंद्र निवासी एटा ने जिंदा जला दिया था।
यह भी देखें : इटावा में मंदबुद्धि युवक का शव मिला
पुलिस ने जाँच कर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की।जेठ मुनेंद्र को पूर्व में ही आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा चुकी है। जिला जज सुधीर कुमार ने गवाहों और अदालत में प्रस्तुत सबूतों के आधार पर ननद राधा को आजीवन कारावास की सजा और 20 हजार के जुर्माने से दण्डित किया।