Site icon Tejas khabar

चित्रकूट में पांच रुपये के विवाद में हत्या करने वाले चार भाइयों को उम्रकैद

चित्रकूट में पांच रुपये के विवाद में हत्या करने वाले चार भाइयों को उम्रकैद

चित्रकूट में पांच रुपये के विवाद में हत्या करने वाले चार भाइयों को उम्रकैद

चित्रकूट । उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले की एक अदालत ने पांच रुपये के विवाद में चचेरे भाई की हत्या करने वाले चार सगे भाईयों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक को 12 हजार 500 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्यामसुंदर मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी 2017 को डाक बंगला निवासी प्रेमा देवी ने मऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पुत्र लवलेश यादव और उमेश उर्फ लाला यादव के बीच पांच रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

यह भी देखें : ट्रक में पीछे से घुसा कंटेनर एक की मौत, दो गंभीर घायल

जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने समझाकर शांत करा दिया था, लेकिन इसके बाद उसी रात नौ बजे उमेश अपने भाई दिनेश उर्फ टेनी, राजू व भईयवा के साथ लाडी, कुल्हाड़ी व बाका लेकर घर आया। चारों भाईयों ने घर के सदस्यों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में लवलेश घर के आंगन में गिर गया और उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने लवलेश के पिता छंगूलाल के साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

यह भी देखें : पूर्व राज्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में लाभर्थियो को वितरित किए प्रमाणपत्र एवं आवास की चाबी

साथ ही न्यायालय में आरोप-पत्र दाखिल किया था। बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीले सुनने के पश्चात जिला जज विकास कुमार प्रथम ने बुधवार को निर्णय सुनाया। जिसमें दोष सिद्ध होने पर हत्यारोपियों चारों सगे भाई उमेश उर्फ लाला, दिनेश उर्फ टेनी, राजू व भईयवा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही प्रत्येक को 12,500 रुपये के अर्थ दंड से दंडित किया है।

Exit mobile version