कंचौसी। जहां प्रदेश सरकार सड़को को गड्ढा मुक्त करने का दावा कर रही है वही कस्बे से जुड़े मुख्य मार्ग और संपर्क मार्गों की हालत खस्ताहाल है। हालत इतनी खराब है कि तमाम सड़के गड्ढे में तब्दील हो गयी है।सङको की दुर्दशा यही तक सीमित नहीं है।कंचौसी कस्बा से गाँवों को जोड़ने वाले ज्यादातर संपर्क मार्गों की दशा खराब है।कंचौसी घसा पुरवा वाया ढिकियापुर संपर्क मार्ग का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कई दशक से न करवाने से सङक की जगह जगह गिट्टी ऊखङ कर जर्जर हो गई है।
यह भी देखें : पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, चालकों को मिली हिदायत
जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी है। मजे की बात यह हैं कि शासन प्रशासन और पीङब्लूङी अधिकारियों की उपेक्षा से घसा पुरवा संपर्क मार्ग निर्माण का आज तक बजट ही जारी नहीं किया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी गुस्सा है।तीन वर्ष पहले सड़क का निर्माण शुरू किया गया था लेकिन बजट के अभाव में निर्माण कार्य को बन्द कर दिया था।
यह भी देखें : मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगो को किया गया जागरूक
यह मार्ग ,दिबियापुर, औरैया, सहार व आसपास सात गांवो को सीधा जोड़ता है। जिसे बनवाने के लिए कस्बे के नंदू शर्मा, धीरू तिवारी,धर्मेंद्र, अनुज,मिंटू कमल, आदि ग्रामीणों ने सांसद कन्नौज व बिधूना विधायक को पत्र भेजकर सांसद निधि से सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग की।