Home » 16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र

16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र

by
16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक  शिक्षकों को नियुक्त पत्र
16 को प्रभारी मंत्री जैकी बॉटेगें प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्त पत्र

औरैया। प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री जय कुमार सिहं जैकी शुक्रवार को नवनियुक्त बेसिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेगें। इस सम्वध में उनके निजी सचिव अमर नाथ पटेल ने संशोघित जनपद भ्रमण कार्यक्रम में जानकारी देते हुये बताया कि 16 अक्टूबर शुक्रवार को कारागार राज्यमंत्री दोपहर बारह बजे गेलगॉव स्थित अतिथिगृह पहुंचकर पदाघिकारियों तथा कार्यकत्ताओं से भेटं करेंगे।इसके बाद 1 बजे औरैया स्थित एनआईसी कार्यालय में बीएसए की देखरेख में पाँच शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देगें जबकि अपरान्ह दो बजे तिलक डिग्री कालेज औरैया में डीएम की मौजूदगी में शेष 411सहायक अध्यापको को मियुक्ति पत्र बॉटेगें।

इसके बाद प्रभारी मंत्री लगभग तीन बजे बाबरपुर अजीतमल की चेयरमैन रानी पोरवाल के आवास पर जाकर सर्मथकों से मुलाकात करेगें। बाद में चार बजे नगर पंचायत बाबरपुर द्वारा विद्यानगर में नवनिर्मित नलकूप का लोकार्पण कर पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेगें ।बाद में पुनः गेल गाँव पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगें।वहीं नगर पंचायत बाबरपुर अजीतम्ल में उनके कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियाँ चल रहीं हैं।उधर प्रभारी मंत्री के सहपाठी पूर्व सभासद अजय पोरवाल एवं हरीओम बाजपेयी ने बताया कि मंत्रीजी को जनपद की प्रमुख समस्याओं के सम्वध में एक माँग पत्र भी सौपा जायेगा।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News