Home » इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

by
इटावा सफारी में रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में बिजनौर से रेस्क्यू कर लाये गये एक तेंदुये की बीती रात मौत हो गयी हालांकि सफारी प्रशासन ने यह जानकारी शुक्रवार शाम साझा की है। सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बताया कि तेंदुए को बिजनौर की नगीना रेंज के दयालपुर से 26/27 जुलाई को रेस्क्यू कर लाया गया था। उसकी गुरुवार देर रात मौत हो गयी है।

यह भी देखें : देशी शराब के ठेके पर हुई लूट

इटावा सफारी में ले जाने के बाद सफारी प्रबंधन ने तेंदुए के पूरी तरह से स्वस्थ होने की जानकारी भी साझा की थी । तेंदुए की मौत की वजह जानने के लिए तेंदुए के शव के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को बिजनौर से रेस्क्यू करके लाए गए तेंदुआ की गुरुवार की रात को मौत हो गई। सफारी प्रशासन का कहना है कि इस तेंदुआ को फिट्स दौरे आने लगे, जयपुर व कानपुर से आए डाक्टरों ने इसका इलाज किया लेकिन उसे बचाया नही जा सका।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News