Tejas khabar

इटावा सफारी पार्क में तेंदुए की मौत

इटावा सफारी पार्क में तेंदुए की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा सफारी पार्क के बफर जोन से रेस्क्यू कर लाए गए एक तेंदुए की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।
इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि बीते दो दिनों से तेंदुआ भोजन नहीं ले रहा था । उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी। सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों की ओर से नियमित देखभाल किया गया लेकिन आज उसकी मौत हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा रहा है। रिपोर्ट के आधार पर मौत होने का वाकई कारण सामने आ सकेगा।

यह भी देखें : अंजुमन इंतिजामिया मसाजिद की अपील खारिज,जारी रहेगी व्यासजी तहखाने में पूजा

उन्होने बताया कि 18 जनवरी को तेंदुआ घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया था जिसका उपचार लगातार सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों की ओर से किया जा रहा था। बीते दो दिनों से तेंदुए ने खाना पीना छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि तेंदुए को रेस्क्यू करते समय उसकी पूंछ में काफी चोट लगी थी। जिसका ऑपरेशन करके ठीक कर लिया गया था। किन कारणों से उसकी मौत हुई इस बात की सही जानकारी डॉक्टरों को नही हो सकी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। दीन दयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के डा आरपी पाण्डेय, प्रोफेसर एण्ड हेड सर्जरी विभाग द्वारा इटावा सफारी पार्क में आकर तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया था तथा उनके द्वारा दिए गए परामर्श के अनुसार सफारी पार्क के पशु चिकित्सकों द्वारा तेंदुए का उपचार किया जा रहा था।

Exit mobile version