घर के बाहर मौजूद किशोरी को जबड़े में दबोच कर गांव के बाहर तालाब पर ले गया तेंदुआ ,शोर मचाने पर छोड़कर भागा
इटावा। इटावा जिले में ब्लॉक बढ़पुरा के पछायगांव थानांतर्गत मढ़ैया करीलगढ़ में रविवार रात घर के बाहर मौजूद किशोरी पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। तेंदुआ किशोरी को अपने जबड़े में पकड़ कर गांव के बाहर एक तालाब के पास ले गया। परिजनों व ग्रामीणों के तालाब पर आकर शोर मचाने पर तेंदुआ घायल किशोरी को वहीं छोड़कर भाग गया। घायल किशोरी को परिजन एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदी ले गए। किशोरी के सिर तथा चेहरे पर चोटें आई हैं।
यह भी देखें :विश्व अल्जाइमर्स दिवस (21 सितम्बर) पर विशेष
मढ़ैया करीलगढ़ निवासी भूमिहीन मजदूर किसान लाखन सिंह रात को गांव के पास खेत देखने गए थे। रात लगभग 8:30 बजे घर के बाहर मौजूद उनकी बेटी 12 वर्षीय सोना कुमारी पर तेंदुआ ने हमला बोल दिया और अपने जबड़े में पकड़ कर खींचता हुआ गांव किनारे स्थित तालाब पर ले गया। किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर उसके पिता व गांव के लोग दौड़ पड़े। कई लोगों की भीड़ व शोर सुनकर तेंदुआ भाग गया। घटना के समय अन्य परिजन घर के अंदर खाना खा रहे थे। ग्राम प्रधान नीरज यादव ने बताया कि तालाब के पास तेंदुआ के चार-पांच बच्चे भी देखे गए हैं। सूचना पाकर एसओ पछायगांव अमान व एसआई कपिल भारती मौके पर पहुंचे और घायल किशोरी को 108 एंबुलेंस मंगवा कर उदी सीएचसी भिजवाया। लाखन सिंह के दो ही बच्चे हैं, बेटी सोना कुमारी व बेटा नौ वर्षीय गुड्डू वर्ष। लाखन सिंह भूमिहीन किसान हैं जो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
यह भी देखें :कोरोना के प्रति संवेदनशील नहीं है सरकार, प्रदेश में प्रतिदिन मिल रहे हैं 5 हजार से अधिक मरीज…