Site icon Tejas khabar

बहराइच में तेंदुये ने किया बालिका पर हमला

बहराइच में तेंदुये ने किया बालिका पर हमला

बहराइच में तेंदुये ने किया बालिका पर हमला

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के मुर्तिहा रेंज के सेमरीघटही गांव निवासी एक बालिका को सोमवार देर शाम को घर के सामने से तेंदुआ उठा ले गया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को खेत में छोड़ जंगल की ओर चला गया। बालिका की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग से सटे गांव में तेंदुओं के हमले बढ़ गए हैं। किसी न किसी दिन जंगल से सटे गांव के लोग हमले का शिकार हो रहे हैं। मुर्तिहा रेंज के ग्राम पंचायत सेमरीघटही के मजरा गिरधरपुरवा निवासी संतोषी (10) पुत्री जगदीश पाल सोमवार शाम को सात बजे घर के सामने परिसर में मौजूद थी।

यह भी देखें : फफूंद रेलवे स्टेशन पर मिला घायल व्यक्ति ,,घायल अवस्था मे रेलवे सुरक्षा बल ने अस्पताल में कराया भर्ती

तभी जंगल से निकलकर एक तेंदुआ आ गया। तेंदुआ ने बालिका के गर्दन को जबड़े में दबा लिया। इसके बाद उसे जंगल की ओर ले जाने लगा। गांव के लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ बालिका को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर चला गया। बालिका को सीएचसी मोतीपुर एंबुलेंस से पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डीएफओ बी शिवकुमार ने बताया कि तेंदुए के हमले की जानकारी मिली है। वन कर्मियों को मौके पर भेजा जा रहा है।

Exit mobile version