औरैया: जिले के फफूंद क्षेत्र में पढ़ीन पुल के पास में आज्ञात बाइक सवार लुटेरों ने बिधूना से ड्यूटी करके वापस अपने घर जा रहे लेखपाल सेे तमंचे के बल पर रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गये। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि औरैया सदर थाने के गांव भरसेन निवासी राजीव कुमार पुत्र हरभान सिह बिधूना तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी देखें…पहली बारिश के जल भराव से गलियां हुई लबालब
मंगलवार की रात्रि में बिधूना से अपने घर जा रहा था जैसे ही औरैया बिधूना मार्ग पर स्थित सेंगर नदी पढ़ीन पुल के पास में पहुंचा तभी एक बाइक पर सवार आज्ञात तीन लुटेरे आये और बाइक सामने लगा दी और एक ब्यक्ति ने तमंचा निकाल कर सिर में लगाकर गाड़ी की चॉबी निकाल कर जेब में पड़े दस हजार रुपये व मोबाइल लूट कर भाग गये। पीडित लेखपाल रात्रि में ही औरैया कोतवाली गया जहां से पुलिस लेखपाल के साथ मे घटना स्थल पर गई और घटना फफूंद थाने की कहकर उसको फफूंद जाने के लिए कहा पीडित लेखपाल ने फफूंद थाने में आकर घटना की तहरीर दी है।