Tejas khabar

औरैया में पुत्र वियोग में विधायक दिवाकर के पिता की भी हुई मृत्यु

औरैया। औरैया सदर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रमेश दिवाकर की कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए उनके पिता की भी शनिवार को पुत्र वियोग में मृत्यु हो गई। बता दें कि कोरोना‌ संक्रमण से पीड़ित सदर विधायक रमेश दिवाकर की शुक्रवार सुबह मेडीकल कालेज मेरठ में मृत्यु हो जाने की खबर से आहत एवं सदमें में चले गए उनके पिता राम स्वरूप दिवाकर (89) भी आज पुत्र वियोग में नाश्वर शरीर का त्याग कर स्वर्गलोक वासी हो गए। उन्होंने शहर में आनेपुर रोड़ स्थित फार्म हाउस में अंतिम सांस ली। विधायक दिवाकर के बाद उनके पिता की मृत्यु पर दिवाकर परिवार पर 24 घंटे में दूसरी मौत का दुःख सहन करना पड़ रहा है। जानकारी होते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।उधर कानपुर में उपचार ले रहीं दिवंगत विधायक रमेश दिवाकर की पत्नी की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

Exit mobile version