Home मनोरंजनबॉलीवुड “पाताल लोक” वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस…

“पाताल लोक” वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस…

by
PHOTO BY-TEJAS KHABAR

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज पाताल लोक को लेकर जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। पाताल लोक वेब सिरीज ने दर्शकों के बीच अपनी पैठ बना ली है जिस किसी ने इस वेब सीरीज को देखा वह बगैर देखे रह सकता। दशकों के लिए जहां सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है तो वहीं वेब सीरीज की प्रोडूसर अनुष्का शर्मा अब एक मुश्किल में घिर गई है। अनुष्का शर्मा पर आरोप लगा है कि इस वेब सीरीज में जातिवादी गाली देकर एक विशेष समुदाय का अपमान किया गया है इसके लिए उन्हें एक लीगल नोटिस भी भेजा गया है। अनुष्का शर्मा पर एक वकील का आरोप है कि उन्होंने इस सीरीज में एक विशेष समुदाय का अपमान किया है उनके भावनाओं को ठेंस पहुंचाई है।

ये भी देखें…प्रवासी मजदूरों के दर्द को बयां कर भावुक हुए शक्ति कपूर, वीडियो देख आंखों में आ जाएंगे आंसू

आपको बता दे अनुष्का शर्मा को नेशनल लॉयर गिल्ड के सदस्य वकील वीरेंद्र सिंह गुरुंग ने एक लीगल नोटिस भेजा है। वीरेंद्र सिंह गुरुंग ने यह लीगल नोटिस 18 मई को भेजा था। इस नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया गया है। जिससे गोरखा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। बता दें वकील वीरेंद्र सिंह गुरुंग ने कहा ‘पाताल-लोक’ के दूसरे एपिसोड में पूछताछ के दौरान लेडी पुलिस शो में मौजूद नेपाली किरदार पर जातिवादी गाली का इस्तेमाल करती है. अगर केवल नेपाली शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो कोई दिक्कत नहीं थी पर इसके बाद का जो शब्द है उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.

PHOTO BY-TEJAS KHABAR

आपको बता दें इस अमेजन वेब सीरीज की निर्माता अनुष्का शर्मा हैं, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा है. इस मामले पर अभी तक अनुष्का की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली काफी लंबे समय के बाद एक साथ वक्त बिता रहे हैं। हालांकि पाताल लोक वेब सीरीज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा ने द्वारा इस लीगल नोटिस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है

You may also like

Leave a Comment