Tejas khabar

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर / गोष्ठी का हुआ आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर / गोष्ठी का हुआ आयोजन

औरैया । उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष , ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, औरैया द्वारा अन्तराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर तथा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के विषय पर असंगठित क्षेत्र के मजदूर के अधिकार, ट्रांसजेन्डर के अधिकारों के विषय पर तहसील औरैया के ग्राम मधूपुर में एक विधिक साक्षरता शिविर / गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमे पैनल लॉयर रंजन त्रिपाठी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर उपस्थित लोगों को मौलिक अधिकार एवं संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

यह भी देखें : देश की आजादी के महान पुरोधा पूर्व विधायक स्व गजेंद्र सिंह को किया गया याद

उन्होंने कहा कि हवा, पानी एवं प्रकाश ये मानव के मूलभूत अधिकार है। दीपचंद्र एडवोकेट द्वारा अनुसूचित जनजाति के अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाति चंद्रा द्वारा लोगों को मानवाधिकार एवं मौलिक कर्तव्य पर जोर दिया और उन्होंने कहा कि मौलिक अधिकारों के साथ साथ मौलिक कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए एवं महिलाओं को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए क्योंकि आप शिक्षित होंगे तभी आप मानवाधिकारों का सही तरीके से उपयोग कर पाएंगे।

यह भी देखें : वैश्विक मानवाधिकार एसोसिएशन ने धूमधाम से मनाया विश्व मानवाधिकार दिवस

इस अवसर पर राजस्व विभाग से कानूंगो योगेश मिश्रा एवं ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम मोहन पटेल, स्वास्थ विभाग के टीम के साथ पीएलवी लालता प्रसाद , किरन , रविदत्त , आलेहसन , बिना शर्मा , राजकुमार तथा कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार एवं ग्राम प्रधान विकास कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version