औरैया । जनपद न्यायाधीश गिरीश कुमार वैस के निर्देशन में बुधवार को 100 शैय्या जिला अस्पताल में विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, राष्ट्रीय लोक अदालत, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, टीवी व मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि के सम्बंध में जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।
ग्राम चिचौली स्थित 100 शैय्या जिला अस्पताल में आयोजित विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर की अध्यक्षता कर रही सिविल जज सीनियर डिवीजन/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण स्वाती चन्द्रा ने लोगों को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, टीवी व मोबाइल के दुष्प्रभाव आदि की जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए इससे लाभ उठाने की अपील की।
यह भी देखें : घर के आंगन में उगाई कुपोषण से निपटने की ‘औषधि’, दूसरों को भी कर रहीं प्रेरित
अस्पताल के सीएमएस डॉ. अशोक कुमार ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रियंका पांडेय ने पोषण सम्बंधी जानकारी देकर जागरूक किया। पीएलवी रविदत्त ने राष्ट्रीय लोक अदालत, स्थाई लोक अदालत, विशेष लोक अदालत आदि के सम्बंध में जानकारी दी। शिविर का संचालन पीएलवी लालता प्रसाद ने किया। इसके साथ ही लोगों को 9 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देकर प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में 100 शैय्या जिला अस्पताल के मैनेजर डॉ. सुनील कुमार, जिला विधिक से कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार, पीएलवी किरन चौहान, पायल राठौर, जुबली, आले हसन, गौरव सिन्हा, कुमारी शिवानी, दामिनी कुमारी, रेखा देवी, नीतू पाल, प्रीती गौतम, दीक्षा, अनुपम, आकांक्षा गौतम, अनुज कुमारी समेत भारी संख्या में नर्सिंग की छात्राएं, स्वास्थ्य कर्मी व अन्य लोग मौजूद रहे।