Home » विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

by
विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

औरैया। जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/सिविल जज सीनियर डिवीजन स्वाती चन्द्रा के संयोजकत्व में सोमवार को शहर के पढ़ीन दरवाजा मुहाल स्थित शीतला माता मंदिर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के सम्बंध में नियम व कल्याणकारी योजनाएं, स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि के सम्बंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत व विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया।

यह भी देखें : लेखपाल मोहित श्रीवास्तव की हठ धार्मिता के कारण पूरा सहायल क़स्बा जलभराव से परेशान

पढ़ीन दरवाजा मुहाल स्थित शीतला माता मंदिर पर आयोजित विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का पूर्व सभासद नरेश भारती ने शुभारम्भ किया। उन्होंने शिविर में बताई गई जन लाभकारी योजनाओं व राष्ट्रीय लोक अदालत व विशेष लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की। लेखपाल योगेश कुमार मिश्रा ने राजस्व विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। पीएलवी रविदत्त ने महिलाओं के सम्बंध में नियम व कल्याणकारी योजनाएं, पॉश एक्ट, स्थाई लोक अदालत के लाभ आदि की जानकारी देकर जागरूक किया।

यह भी देखें : आपातकाल दिवस पर भाजपा द्वारा गोष्ठी 25 जून को होगी, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला लेंगी भाग

शिविर का संचालन कर रहे पीएलवी लालता प्रसाद ने बच्चों में मोबाइल व टीवी के दुष्प्रभाव, यौन शोषण एवं यौन तस्करी आदि के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही 13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत और 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया गया। शिविर में पीएलवी जुबली, रमनलाल यादव, राजकुमार, बृजेश कुमार, रानी, राकेश कुमार, संजीव कुमार, श्रीकृष्ण बाथम, राघव पांडेय आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News