Home » चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड

चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड

by
चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड

चर्म निर्यात परिषद ने आयोजित किया सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवार्ड

उन्नाव । खबर , उन्नाव से है जहां , चर्म निर्यात परिषद द्वारा सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवॉर्ड 2019-20 व 2020-2021 का आयोजन किया गया । एक्सपोर्ट्स ऑफ लेदर प्रोडक्ट्स में सुपर हाउस ग्रुप पहले स्थान पर रहा । दूसरे स्थान पर रहमान इंडस्ट्रीज ग्रुप व तीसरे स्थान पर AFPL ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड रहा । यूपी सरकार में मंत्री राकेश सचान ने उद्यमियों को सम्मानित कर लेदर इंडस्ट्री को विश्व स्तर पर ले जाने की बात कही । वहीं सुपर हाउस ग्रुप चैयरमैन व KlC के चैयरमैन मुखतारुल अमीन ने कैबिनेट मंत्री के माध्यम से बेहतर लेदर के ब्रांड उत्पादन के लिए सरकार से डिजाईन इंस्टीट्यूट खोलने की मांग की है । कैबिनेट मंत्री ने कहा कि रमईपुर में मेगा लेदर पार्क बन रहा है । जिसका जल्द ही मुख्यमंत्री शिलान्यास करेंगे । मेगा लेदर पार्क लेदर इंडस्ट्री के लिए मददगार साबित होगा ।

यह भी देखें : उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के जन्मदिन को समर्थकों ने मनाया धूमधाम से

उन्नाव जनपद के लखनऊ- कानपुर राजमार्ग स्थित CLE कॉम्प्लेक्स में चर्म निर्यात परिषद द्वारा सेंट्रल रीजनल एक्सपोर्ट अवॉर्ड 2019-20 व 2020-2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान शामिल हुए।मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद कैबिनेट मंत्री को चर्म निर्यात परिषद के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया । कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने ClE वाईस चैयरमैन आर के जालान , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर आईएएस आर सेल्वम , सुपर हाउस ग्रुप चैयरमैन व KLC मुखतारुल अमीन के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया है ।

यह भी देखें : लावारिस वाहनों की हुई नीलामी

उद्यमियों ने मंत्री से लेदर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सहूलियत की मांग रखी । मंत्री ने लेदर इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए सरकार की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है । मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर नौजवानों को गुमराह किया जा रहा । ये योजना युवाओं के लिए ठीक है । योजना के बारे में विपक्ष ने गुमराह किया, नौजवान उसे समझ रहा है ।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News