लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी का कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है।कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले चौधरी सपा के दूसरे नेता हैं।
यह भी देखें… मुठभेड में स्वाट टीम व मंगलपुर पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा कर तीन अभियुक्तों को दबोचा
पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का भी इस महीने की शुरुआत में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया था, हालांकि अब वे पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, वह पिछले दो दिनों से बुखार से पीड़ित थे और उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया।
कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी मिलने के बाद सपा नेता को मंगलवार सुबह संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में स्थानांतरित कर दिया गया।
यह भी देखें… चम्बल में देश के सबसे ज्यादा मगरमच्छ और घड़ियाल मौजूद