Home » कंचौसी रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि यात्रियों ने काटा हंगामा

कंचौसी रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि यात्रियों ने काटा हंगामा

by
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि  यात्रियों ने काटा हंगामा
कंचौसी रेलवे स्टेशन पर देर रात्रि यात्रियों ने काटा हंगामा

दस घण्टे तक बाधित रहा रेल मार्ग ,धीमी गति से निकली गई ट्रेने

दिबियापुर । बुधवार शाम करीब ५ बजे कानपूर टूंडला रेल खंड पर ामियापुर और झींझक स्टेशंनो के मध्य ओ ची लाइन ख़राब होने से अलग अलग स्टेशनो पर ट्रेने कड़ी हो गई कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रात्रि में हावड़ा बीकानेर के यात्रियो ने स्टेशन ऑफिस में जमकर हंगामा काटा। सहायक स्टेशन अधीक्षक बिसमभर दयाल पांडेय व ड्यूटी पर स्टेशन मास्टर शैलेन्द्र कुमार से नोकझोंक भी हुई ।

यह भी देखें : निजी विद्यालय की दीवार गिरने से 5 वर्षीय मासूम दबा हालत गम्भीर

मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस फफूंद, स्थानीय पुलिस चौकी थाना दिवियापुर व मंगलपुर पुलिस ने स्टेशन पहुंचकर यात्रियों को शान्त कराया।दिल्ली हावड़ा रूट पर शाम पाच बजे से खडे रहने से परेशान थे जो स्टेशन पर खाना पानी न मिलने से काफी नाराज थे रात मे छोटे से कसवा कंचौसी मे यात्री सुविधाओ का कोई साधन नही था। झीझक अबियापुर स्टेशनो के बीच महाबोधि एक्सप्रेस से बिजली तार टूटने से साम पाच बजे से देर रात तक ट्रेक बाधित रहा धीमी गति से ट्रेनो को निकाला गया रात भर रेलबे मे अफरा तफरी मची रही।

यह भी देखें : झीझक अंबियापुर स्टेशनों के मध्य ओची लाइन के तार टूटने से दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग रहा बाधित , जगह जगह खड़ी रही ट्रेन

रेलवे सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खडी हाबडा बीकानेर ट्रेन 2 बजकर 9 मिनट पर चलाई जा सकी बिजली लाइन को ठीक कर ट्रेक को धीमी गति से चालू किया जा सका । रात की पीछे स्टेशनो पर खड़ी गाडियो को धीमी गति से रोक रोक कर कासन देकर चलाया जा रहा थे । इस कारण दिल्ली बनारस मडवाडीड एक्सप्रेस दस से बीस मिनट कंचौसी स्टेशन पर रोक कर चलाई गई /

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News