Site icon Tejas khabar

एयरफोर्स के जवान को सलामी देकर की अन्तिम विदाई

एयरफोर्स के जवान को सलामी देकर की अन्तिम विदाई

एयरफोर्स के जवान को सलामी देकर की अन्तिम विदाई

अछल्दा (औरैया )। गुजरात के जामनगर में एयरफोर्स में सार्जेंट के पद पर तैनात जवान आशू कुमार की अचानक मौत के बाद बुधवार दोपहर
वायुसेना के कर्मियों एवं थाना पुलिस द्वारा सलामी देकर अन्तिम विदाई दी गयी इस मौके पर पूर्व राज्यमन्त्री लाखन सिंह राजपूत एवं भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष प्रेम गुप्ता,अवधेश शुक्ला ,राहुल गुप्ता सहित दर्जनों लोगों ने वायुसैनिक को अन्तिम विदाई दी विदित हो कि मृतक युवक की 1 दिसम्बर को तिलक चढ़ना था एवं 4 दिसम्बर को झींझक बारात जानी थी l

यह भी देखें : भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति/प्रशिक्षण वर्ग व मंडल सशक्तिकरण की बैठक हुई आयोजित

एयरफोर्स कर्मी शादी होने के चलते 24 नवंबर को अपने मामा जयपाल के यहां आया था युवक बचपन से अपनी माँ के साथ मामा के ही यहाँ छछुंद गांव रह रहा है युवक के मामा जयपाल ने बताया कि युवक की 4 दिसम्बर को झीझक से शादी होनी थी l उसी की तैयारी घर पर चल रही थी l सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे युवक खाना खाकर सोने के लिए लेट गया रात करीब साढ़े 12 बजे अंशू ने अपनी माँ श्री देवी और मामा को सोते से जगाया और कहा कि मुझे घबराहट हो रही है मामा ने तुरंत एम्बुलेंस से एम्बुलेंस से सीएचसी उपचार के लिये लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में दम तोड़ दिया।थानाप्रभारी रुद्रप्रताप त्रिपाठी सहित अन्य पुलिस कर्मी अन्तिम विदाई में शामिल रहे l

Exit mobile version