Home » एयर फोर्स कर्मी को ससम्मान दी अन्तिम विदाई

एयर फोर्स कर्मी को ससम्मान दी अन्तिम विदाई

by
एयर फोर्स कर्मी को ससम्मान दी अन्तिम विदाई

अछल्दा( औरैया)। पंजाब प्रांत के एअर फोर्स स्टेशन विसयाना भटिंडा में एयरमैन के पद पर तैनात अंकुर पोरवाल सोमवार को दोपहर में डियूटी करके कैम्पस के आवास में कमरा की कुंडी बंद करके पंखा में बेड की चादर से गले में फंदा डॉलकर आत्म हत्या कर ली l घटना की जानकारी एयरफोर्स अधिकारी ने परिजनों को फोन पर मौत की सूचना दी जानकारी होने पर परिजन मंगलवार को भटिंडा जिलाअस्पताल पहुंचे पुलिस ने लिखा पड़ी करते हुए बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस से आज सुबह अपने आवास पर लेकर आये जहाँ शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। गुरुवार दोपहर कानपुर एअर फोर्स की टुकड़ी के जवानों के आने से सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम संस्कार हुआ।अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

यह भी देखें : संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया दमखम

कस्बा के नहर बाजार जनरल स्टोर कारोबारी जय गोपाल पोरवाल का पुत्र 27 वर्ष अंकुर पोरवाल वर्ष 2014 में अंकुर में तैनाती हुई थी ।जो पंजाब प्रांत के एअर फोर्स स्टेशन विसयाना भटिंडा में एयरमैन के पद पर तैनात था।सोमवार को आफिस में डियूटी करने बाद दोपहर 12:25 पर कैम्पस आवास पहुंचा।गेट बंद करके बेड की चादर से पंखा में फंदा गले डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली दोपहर करीब 1:35 पर साथी ने पहुचंकर गेट पर आवाज लगायी दरवाजा नही खुलने पर अपने सीनियर को बताया गया। एयरफोर्स अधिकारियो ने पहुचंकर गेट तोड़कर देखा तो गले में फंदा लगा हुआ था l अधिकारी ने फोन कर पिता को हादसे में मौत की सूचना दी तो परिजन रोते बिलखते हुए मंगलवार को सुबह पिता,मां उषा देवी,भाई अंकित पोरवाल ,चाचा गुड्डू पोरवाल आदि परिजनो के साथ पहुंचे परिजनों को एयरफोर्स अधिकारी सिविल हास्पीटल लेकर पहुंचे

यह भी देखें : होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के बाद लूट से फैली सनसनी

तब पूरी जानकारी परिजनों को बताई थीं।बुधवार को थाना विसयाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है।2:45 पर पीएम हाउस पर ही विभागीय अधिकारी ने पिता को वर्दी राष्ट्रीय ध्वज के साथ वर्दी सौपी।एम्बुलेंस से दो जवानों के साथ परिजन वहां से रवाना हुए आज सुबह साढ़े पाँच बजे शव आवास पर पहुँचा। आखिकार अंकुर ने क्यो फांसी का फंदा लगाया इसकी जानकारी नही हो पा रही है? कानपुर एअर फोर्स स्टेशन कमांडेंट राजेश कुमार राय के नेतृत्व में टीम ने फायरिंग कर अंतिम सलामी दी एअर फोर्स के वाहन से शव की अंतिम यात्रा निकाली जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे l

अन्तिम संस्कार में शामिल होने आ रहे एयरफोर्स के जवानों को लेकर आ रही बस अकबर पुर के पास टायर फट जाने से बस वहीं रोकनी पड़ी जिससे शव यात्रा में शामिल होने में जवानों को विलम्ब हो गया सूचना मिलने के बाद दो वाहनों को अछल्दा से भेजा गया तब जाकर एयरफोर्स के जवानों को लाया जा सका l

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News